किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड में शाही तिरुपति बस के खलासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार की अहले सुबह शाही तिरुपति बस के खलासी का संदिग्ध अवस्था में शव बस के पास पाया गया। वहीं बस के कंडक्टर ने बताया खलासी बस के छत से नीचे गिरने से मौत हुआ है। दरअसल शनिवार की अहले सुबह शाही तिरुपति बस के पास खलासी घायल अवस्था में गिरा हुआ था ।
वही किसी ने खलासी को नीचे गिरा हुआ देख बस के कंडक्टर को खबर दिया इसके बाद स्थानीय एजेंट के द्वारा घायल खलासी को सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ राहुल कुमार ने बताया खलासी को कुछ लोगों के द्वारा सदर अस्पताल में लाया गया था वही खलासी के माथा के एक साइड में गंभीर चोट का निशान है और शरीर में भी कई जगह पर चोट का निशान है।
वहीं चिकित्सक ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दिया। पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा। मृतक खलासी रोहित कुमार पटना के रहने वाला बताया जा रहा है।
शुक्रवार की सुबह पटना से चलकर शाम में किशनगंज बस स्टैंड पहुंचा था और शनिवार की सुबह किशनगंज से पटना के लिए बस खुलती लेकिन अचानक खलासी की मौत हो गई। हालांकि गाड़ी के कॉन्टैक्टर ने बताया खलासी रात में खाना पीना खाकर बस के छत पर सोने चला गया था हो सकता है सोने के दौरान किसी तरह नीचे गिर गया होगा जिससे घायल हो गया है लेकिन चिकित्सकों का कहना है जिस तरह से घायल है उसे नहीं लगता है कि बस से गिरा है मामला जो भी हो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।
