किशनगंज /प्रतिनिधि
शहर के घास पट्टी मस्जिद के निकट स्थित सार्वजनिक शौचालय को बंद करके उस स्थान पर दुकान बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया है।जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों में इस बात की नाराजगी है।स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि उक्त स्थान पर बीते 30 -40 सालों से शौचालय था ।
लेकिन कुछ लोगो की नजर इस जगह पर पड़ गई और अब दुकान बनाने की कोशिश की जा रही है।दुकानदारों ने जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला से गुहार लगाते हुए शौचालय निर्माण की मांग की है।
दुकानदारों का कहना है कि यहां मस्जिद है साथ ही बाजार में पेशाब करने के लिए कोई अन्य जगह नहीं है इसी लिए यहां पर शौचालय बनाया जाए ।वही इस संबंध में जब नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि काम को रुकवाने का निर्देश दिया गया है।
Post Views: 91