Search
Close this search box.

KishanganjNews:अंचल कार्यालय से गिरफ्तार दलालों को भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

अंचल कार्यालय में दलालों के खिलाफ प्रशिक्षु आईएएस प्रद्युम्न सिंह के द्वारा की गई कार्रवाई मामले में सदर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया। अंचल के आरटीपीएस काउंटर के अंदर दो बाहरी व्यक्ति के द्वारा दस्तावेजों से छेड़छाड़ करते रंगे हाथ पकड़ा गया था।सदर अंचल के सीओ सह ट्रेनी आईएएस अधिकारी के द्वारा दलालों के खिलाफ की गई कार्रवाई मामले में सदर थाने में दो आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है।

गिरफ्तार मुजमिल हक महिनगांव व संजय किस्कू कजलामुनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है।दरअसल मामले में सदर अंचल के राजस्व कर्मचारी संजीत कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है।दोनों आरोपियों को शनिवार को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।इसके बाद जेल भेज दिया गया।इधर कार्रवाई के तीसरे दिन शनिवार को भी अंचल परिसर में अनाधिकृत रूप से मंडराने वालों के बीच हड़कंप मचा रहा।

इस कार्रवाई के बाद अंचल परिसर में बिना कार्य के घूमने वाले व अनाधिकृत रूप से कार्य कर रहे लोगों के बीच हड़कंप व्याप्त है।कार्रवाई के बाद शनिवार को भी प्रखंड व अंचल परिसर का माहौल कुछ अलग था।कोई भी बेवजह घूमता नहीं दिखा।यहां बता दें की सदर सीओ प्रद्दुम्न सिंह यादव ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को सदर अंचल में अनाधिकृत रूप से मौजूद दो लोगों को पकड़ा था।

दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था।सदर सीओ सह बीडीओ ट्रेनी आईएएस प्रद्दुम्न सिंह यादव को लगातार सूचना मिल रही थी की अंचल कार्यालय के पास कुछ लोग मंडराते है।सीओ ने पूर्व में राजस्व कर्मचारी को आगाह भी किया था।इसके बाद भी स्थिति पहले जैसी ही थी।वही मामला दर्ज करने के बाद दोनों दलालों का मेडिकल करवाया गया उसके उपरांत जेल भेज दिया गया है।

KishanganjNews:अंचल कार्यालय से गिरफ्तार दलालों को भेजा गया जेल

× How can I help you?