राज्य में गिरते कानून व्यवस्था को लेकर सड़क पर उतरा विपक्ष,इंडिया गठबंधन नेताओ ने प्रतिरोध मार्च निकाल कर किया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंजमें नेताओ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

किशनगंज/प्रतिनिधि

राज्य में बढ़ते अपराध व लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ किशनगंज में इंडी गठबंधन के नेताओं ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकालकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।शहर के रुईधाशा मैदान से प्रतिरोध मार्च आरंभ होकर विभिन्न मार्ग होते हुए समाहरणालय पहुचा।जहां दर्जनों कार्यकर्ताओ ने जिला पदाधिकारी किशनगंज के माध्यम से बिहार के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

इधर युवा राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव दानिश इकबाल के नेतृत्व में गाड़ीवान मुहल्ला चौक से मार्च निकाला गया जो बाद में इंडी गठबंधन द्वारा निकाले गए मुख्य मार्च में मिल गया ।इस दौरान समाहरणालय पहुंचे नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।दरअसल समाहरणालय मुख्य द्वार पर नेताओ को कुछ देर इंतजार करना पड़ा ।जिससे कार्यकर्ता और नेताओं ने उग्र होकर जिला प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।बाद में एक शिष्टमंडल ने जिला पदाधिकारी से मिलकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।


कार्यकर्ताओ ने बिहार सरकार सहित सीएम नीतीश कुमार पर जमकर प्रहार कर कहा कि आज बिहार में सुशासन बाबू नीतीश कुमार की राज में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है, आये दिन लूट डकैती रेप और हत्या आम हो गयी है जिससे रोकने में राज्य सरकार विफल हो गयी है।

कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार से अभिलंब इस्तीफा देने का मांग किया है। इस मौके पर पूर्व विधायक कमरुल हुदा,दानिश इकबाल,जावेद प्रधान,इमाम अली उर्फ चिंटू,सजल साहा,देवेन यादव ,शाहिद रब्बानी,नन्हा मुस्ताक,आजाद शाहिल,फरहान अख्तर,शमशुल हक,शहाबुल अख्तर,खुर्शीद ,शम्स इम्तियाज सहित अन्य लोग मौजूद थे

राज्य में गिरते कानून व्यवस्था को लेकर सड़क पर उतरा विपक्ष,इंडिया गठबंधन नेताओ ने प्रतिरोध मार्च निकाल कर किया प्रदर्शन