किशनगंज /प्रतिनिधि
शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी, तुषार सिंगला के द्वारा बिहार नैदानिक स्थापन नियमावली, 2013 के तहत नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी के संचालकों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया ।
मालूम हो कि 02 नव निबंधित नर्सिंग होम, 02 नव निबंधित तथा 01 नवीकृत पैथोलॉजी संचालक के साथ साथ तीन नर्सिंग होम जिनका नवीनीकरण हुआ है उनके संचालकों को निबंधन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी दर्जनों संचालकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था।
किशनगंज में निबंधित स्वास्थ्य संस्थाओं की सूची
1. कुल निबंधित नर्सिंग होम-103
2. कुल निबंधित अस्पताल-01
3. कुल निबंधित यू०एस०जी० केन्द्र-45
4. कुल निबंधित ओ०पी०डी० क्लिनिक-05
5. कुल निबंधित पैथोलॉजी-47
➤ कुल 09 एक्स-रे सेंटर का लाईसेंस की वैद्यता समाप्त हो चुकी है, जिसे नवीकरण करने हेतु सूचित किया गया है।