ठाकुरगंज में परंपरागत तरीके से मनाया गया मोहर्रम का पर्व

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /ठाकुरगंज

किशनगंज जिले के सीमावर्ती ठाकुरगंज प्रखंड में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा सौहार्दपूर्ण माहौल में मोहर्रम का पर्व मनाया ।इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा ताजिया जुलूस निकाला गया । जुलूस में भारी संख्या में युवा वर्ग सहित बच्चे भी शामिल थे। बता दे कि ग्रामीण इलाके से लोग अपने काफिले के साथ ठाकुरगंज पहुचे ।

जहाँ उक्त कारवाँ जुलूस में तब्दील होकर नगर के मुख्य मार्ग से होकर कर्बला मैदान पहुची जहाँ जुलूस में शामिल लोगों द्वारा अपने पारम्परिक अंदाज में एक से बढ़कर एक करतब दिखाए गए। करतब देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी ।वही ताजिया जुलूस में शामिल लोगों के लिए शरबत आदि की व्यवस्था भी की गई थी। विधि व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जगह जगह पर पुलिस बलों के साथ दण्डअधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी ।


जुलूस में प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष अदिति सिन्हा, पूर्व थाना अध्यक्ष मकसूद अशरफी, सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार, अंचल अधिकारी सुचिता कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अहमर अब्दाली कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक , राजद नेता मुस्ताक आलम, नगर मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल , लोजपा नेता किशन बाबू पासवान, मोहम्मद आजाद हुसैन, सलीम ,खालीक अंसारी ,अख्तर हुसैन, सोनू ,गुलाम मोइनुद्दीन सहित कई लोग मौजूद थे ।

ठाकुरगंज में परंपरागत तरीके से मनाया गया मोहर्रम का पर्व