किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला में मोहर्रम पर्व को लेकर एहतियातन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. बुधवार को सुरक्षा को लेकर संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी. डीएम तुषार सिंगलाऔर एसपी सागर कुमार, एसडीएम व एसडीपीओ जानकारी ले रहे थे.
गांधी चौक में एसडीएम लतिफ़उर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार व सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार मौजूद रहे. अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित करने और कार्रवाई के लिए पुलिस की साइबर सेल लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म व्हाट्सअप, फेसबुक आदि पर नजर रखी हुई थी. सुरक्षा इन्तेजाम को लेकर दंगा रोधक टीम, क्यूआरटी, पैंथर टीम अलर्ट मोड पर थी. आपात स्थिति में असामाजिक तत्वों से निपटे जाने को लेकर भी व्यवस्था की गई. इस दौरान सभी थाना क्षेत्रों में चिकित्सा दल को अलर्ट पर रखा गया था.