किशनगंज /पौआखाली /रणविजय
पौआखाली नगर सहित आसपास के इलाकों में मुहर्रम का पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया है। बुधवार को नौजवान कमिटी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की निगरानी में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों युवाओं ने ताजिया जुलूस निकालकर नगर के विभिन्न जगहों का भ्रमण किया। इस दौरान करबला के मैदान में शहीद हुए इमाम हुसैन को याद करते हुए धार्मिक नारों से नगर का वातावरण को गुंजायमान
हो उठा।
ताजिया जुलूस अपने निर्धारित समय में इमामबाड़ा चौक से निकलकर लक्ष्मी चौक होते हुए चूड़ीपट्टी, फुलबाड़ी तक गया उसके बाद वहां से शीशागाछी होते हुए डाकबंगला चौक से वापस नूरी चौक, लोहारपट्टी चौक होते हुए इमामबाड़ा चौक में आकर समाप्त हो गया। पुनः शाम चार बजे इमामबाड़ा चौक से निकलकर जुलूस लक्ष्मी चौक से इंटर हाईस्कूल रोड होते हुए नानकार ईदगाह मैदान पहुंचकर अखाड़े में तब्दील हो गया।
अखाड़े में खिलाड़ियों ने जमकर लाठी खेल सहित अन्य कई तरह के हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन किया। जिसे देखने के लिए सैकड़ों महिला पुरुष की भीड़ उमड़ी थी। वहीं ताजिया जुलूस और अखाड़ा आयोजन के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर एसडीपीओ ठाकुरगंज मंगलेश कुमार के नेतृत्व में स्थानीय थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा सहित जियापोखर और सुखानी थानाध्यक्ष बिकास कुमार एवम धरमपाल कुमार सदलबल मुस्तैद दिखे।
धार्मिक स्थलों के आसपास पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है। पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में मुख्य एवम उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन, अबूनसर आलम, वार्ड पार्षद नफीस आलम, पार्षद प्रतिनिधि बबलू आजाद, जरदिश आलम, अबूजर गफ्फारी, कामरान खान, हनीफ आलम, सलमान अली, पूर्व पंसास प्रदीप सिन्हा के अलावे फिरोज आलम उर्फ मल्लू, चांद सिद्दीकी, मो सद्दाम आदि सक्रिय भूमिका में नजर आएं।