पश्चिम पल्ली से हटाया गया अवैध अतिक्रमण
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज शहर में नगर परिषद टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। मालुम हो की शहर के मारवाड़ी कॉलेज के निकट मदीना मार्केट के पास से पश्चिम पल्ली तक अभियान चला कर अतिक्रमण को हटाया गया। गौरतलब हो की सड़क पर बड़े पैमाने पर लोगो द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था ।
जिसे देखते हुए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती के साथ अवैध कब्जा धारियों पर प्रशासनिक डंडा चला है। जेसीबी मशीन के माध्यम से सड़क के दोनो किनारे स्थित अतिक्रमण को इस दौरान हटाया गया और सख्त हिदायत अधिकारियो के द्वारा दी गई। गौरतलब हो की समय समय पर नगर परिषद के द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाता है ।
लेकिन देखा जाता है की कुछ दिनों के बाद ही पुनः स्थिति जस की तस बन जाती है ।अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदारों के साथ इस दौरान नोक झोंक भी देखने को मिला ।लेकिन अधिकारियो पर इसका कोई असर नहीं पड़ा एवम सरकारी जमीन को अवैध कब्जा धारियों से मुक्त करवाया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा की पूर्व में माइकिंग कारवाई गई थी और आज सभी तरह के अतिक्रमण को हटाया जा रहा है ।उन्होंने कहा की पूरे शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी अजीत कुमार,सतेंद्र कुमार सहाय,नगर प्रबंधक मनोज कुमार भारती,संजीव कुमार,कमलेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे ।