बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 04 गुणा चौरासी स्थित एक किराना दुकान का सटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने देर रात चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से भाग निकले।जहां अहली सुबह दुकान संचालक अनवर आलम ने दुकान का सटर टूटा देखकर बहादुरगंज पुलिस को घटना की सूचना देकर अवगत करवाया।
सूचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस की गस्ति दल घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी से अवगत हुए एवम जल्द ही अनुसंधान पूर्ण कर उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दुकान संचालक को दिए।
वहीं पुलिस के समक्ष दुकान संचालक अनवर आलम ने बताया कि अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान में रखे बीस हजार रूपए नगदी सहित दो मोबाइल एवम दुकान में रखे किराने के सामानों को लेकर मौके से भाग निकले हैं।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 689






























