टेढ़ागाछ/किशनगंज
टेढ़ागाछ प्रखंड अन्तर्गत सभी दिव्यांगजनों को यू०डी०आई०डी० कार्ड बनाने के लिए सभी दिव्यांगजनों का सर्वे कराये जाने के लिए प्रखंड सभागार में मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक मो० मिन्हाजुद्दीन एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी गनौर पासवान व अंचल अधिकारी शशि कुमार मौजूद थे।
बैठक की अध्यक्षता बीडीओ गनौर पासवान ने की। इस बैठक में प्रखंड परियोजना प्रबंधक (जीविका), सामाजिक सुरक्षा कोषांग के कार्यपालक सहायक चक्रधर प्रसाद,सभी पंचायत के पंचायत सचिव, विकास मित्र, आँगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं जीविका दीदी उपस्थित रहे।
सभी पदाधिकारी, संबंधित कर्मियों को पंचायत स्तर पर दिव्यांगजनों से दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (UDID) बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज लेकर प्रखंड कार्यालय में जमा करने के लिए कहा गया।वहीं मिन्हाजुद्दीन ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि पात्र आवेदक से फॉर्मेट के अनुसार दस्तावेज लेकर सामाजिक सुरक्षा कोषांग टेढ़ागाछ में जमा करना है।