KishanganjNews:बहादुरगंज में संदेहास्पद स्थिती में मिला महिला का शव,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


बहादुरगंज /किशनगंज /निशांत

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर बनगामा पंचायत स्थित लप टोली के एक घर में देर रात फंदे से एक महिला का शव मिलने कि सुचना मिलते ही पुरे गावं में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.वहीँ ग्रामीणों कि सुचना पर परीक्ष्यमान डीएसपी सह थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं मृतिका के शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्यवाही में जुट गयी है.

मृतिका की पहचान कविता देवी पति जुगल मंडल लप टोली निवासी के रूप में हुई है.


ग्रामीणों ने बताया कि मृतिका का पति रोजगार हेतु अन्य प्रदेश में रहा करता है.वहीँ मृतिका अपने दो छोटे पुत्रियों के साथ लप टोली स्थित आवास पर रहकर अपना जीवन यापन किया करती थी.  घटना की सुचना पर मृतिका कबिता देवी के पिता एवं अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. जहां परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया है.

KishanganjNews:बहादुरगंज में संदेहास्पद स्थिती में मिला महिला का शव,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!