किशनगंज /प्रतिनिधि
पटना हाई कोर्ट द्वारा 65% आरक्षण देने के फैसले को रद्द किए जाने के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो चुकी है ।राज्य सरकार जहा हाई कोर्ट के फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाली है वही दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है ।उसी क्रम में किशनगंज टाउन हॉल के समक्ष युवा राजद के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया ।आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान युवा राजद के नेताओ ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की ।
युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष नन्हा मुस्ताक ने कहा की 65% आरक्षण लालू प्रसाद यादव की लंबी मेहनत का नतीजा था की तेजस्वी यादव जब सरकार में आए तो जातीय जनगणना के पश्चात 65% आरक्षण लागू किया गया लेकिन साजिश के तहत आरक्षण को समाप्त करने की कोशिश हो रही है ।
वही युवा राजद नेता दानिश इकबाल ने कहा की भाजपा की मानसिकता कैसी है आज बिहार के 13 करोड़ लोगो ने देख लिया है ।जबकि जिला अध्यक्ष सम्स इम्तियाज ने कहा की हमारी मांग है की हर हालत में आरक्षण को लागू किया जाए साथ ही केंद्र और राज्य सरकार इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाए ।इस मौके पर रेहान अहमद, मोहम्मद खुर्सीद,दानिश इकबाल, मोहम्मद अकबर, मोहम्मद जानिशर, आमिर अली, राजीव चौहान,आबिद हुसैन आदि मौजूद थे।