टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाकपोखर पंचायत के वार्ड नंबर 12 बलुआडांगी में गुरुवार को कनकई नदी में नहाने के दौरान एक युवक नदी में लापता हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन साथी मिलकर दोपहर में नदी में नहाने गए थे ।
नहाने के दौरान वे गहरे पानी में चला गया।तीनों साथियों में दो साथी तैरकर निकल गए ।वहीं एक साथी अरबाज आलम (15) पिता शकील अहमद लापता है।
घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ गन्नौर पासवान, अंचलाधिकारी शशि कुमार, टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष इजहार आलम, अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार आदि घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया।
अंचलाधिकारी शशि कुमार ने बताया कि लापता अरबाज आलम की खोजबीन हो रही है। स्थानीय गोताखोर द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए एसडीआरएफ की टीम पहुंच रही हैं।समाचार प्रेषण तक लापता युवक की खोजबीन जारी है।