राजघाट और नेशनल वार मेमोरियल भी पहुंचे नरेंद्र मोदी
रिपोर्ट : प्रतिनिधि
लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी आज सुबह राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वो देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल” पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया. इस दौरान उनके साथ कई बीजेपी नेता भी मौजूद थे.वही नेशनल वॉर मेमोरियल भी पहुंचे ।
जहा देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों का स्मारक है वहा उन्होंने वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया .बता दें नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं.मालूम हो की की उनके साथ भाजपा के कई नेता और सहयोगी दलों के कई सांसद भी आज मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं.
वे आज शाम 7:15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.गौरतलब हो की नरेंद्र मोदी प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे नेता होंगे. शपथ ग्रहण समारोह में सात देशों के राष्ट्र अध्यक्ष मौजूद रहने वाले है। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भाजपा नेताओं में उत्साह का माहौल है ।
 
				 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															

























