Search
Close this search box.

चोरी के समान के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज पुलिस ने 12 घंटे के अंदर चोरी कांड का किया उद्बेधन

किशनगंज /बहादुरगंज/निशांत चटर्जी

बहादुरगंज मुख्य बाजार झाँसी रानी चौक के समीप गुदरी बाजार स्थित मसाला दुकान में हुए चोरी मामले में बहादुरगंज पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर काण्ड का सफल उद्भेदन करते हुए चोरी हुए सामानो को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है.

  जानकारी देते थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक रंजन ने बताया की गुरुवार की रात फिरदोश सादकिन के मसाला दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा ताला काटकर लाखों रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी थी.

वहीँ पीड़ित व्यवसायी के द्वारा घटना की लिखित शिकायत बहादुरगंज थाना में की गयी.जिसके आधार पर पुलिस के द्वारा काण्ड संख्या 164/24 को दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले में संलिप्त आरोपियों की शिनाख़्त एवं गिरफ्तारी में जुट गयी थी.

इसी क्रम में पुलिस ने एक आरोपी अजमल पिता मोहिसुद्दीन फुलबन निवासी को रहमतनगर स्थित उसके किराये के मकान से गिरफ्तार करते हुए चोरी हुए सामानो को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया.जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है. गिरफ्तार आरोपी का मेडिकल जांच करवाकर पुलिस के द्वारा न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए उसे आज जेल भेज दिया गया है.

चोरी के समान के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल

× How can I help you?