मतगणना को लेकर तैयारी हुई पूरी ,सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

सीमावर्ती किशनगंज जिले में लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है ।मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्थानीय बाजार समिति में मतगणना कार्य होगा ।जिसे लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है ।डीएम तुषार सिंगला ने सोमवार को मतगणना से पूर्व तैयारियो का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियो को उनके द्वारा दिशा निर्देश दिया गया।

मालूम हो की सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारंभ होगी ।लोकसभा सीट पर कुल 12 उम्मीदवार चुनाव में खड़े हुए थे जिनके भाग्य का फैसला होगा ।मतगणना को लेकर प्रत्याशियों की धड़कने तेज हो चुकी है ।

मालूम हो की मुख्य रूप से तीन प्रत्याशियों के बीच यहां मुकाबला है । डीएम तुषार सिंगला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की विधान सभा स्तर पर काउंटिंग हॉल बनाए गए है और हर विधान सभा क्षेत्र में कुल 14 टेबल लगाए गए है ।

उन्होंने कहा की थ्री लेयर सुरक्षा का इंतजाम किया गया है और 300 से अधिक कर्मी मतगणना में लगाए जायेंगे।उन्होंने कहा की किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है और शांति पूर्ण माहौल में मतगणना कार्य संपन्न होगा ।

सबसे ज्यादा पड़ गई