किशनगंज:दो बाइक की आमने सामने टक्कर,पति की मौत पत्नी घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ पोठिया/इरफान

किशनगंज ठाकुरगंज सड़क स्थित अर्राबाड़ी शेरशाहवादी टोला के समीप दो बाइक की सीधे टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार पति पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गए। जिससे पति की मौत हो गई। जबकि पत्नी को बेहतर इलाज हेतु पूर्णियाँ ले जाया गया है। दरअसल यह सड़क हादसा गुरुवार को तकरीबन छह बजे सुबह उस समय हुई, जब कोल्था पंचायत के कटहलबाड़ी निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य नसीम अख्तर 55 वर्षीय अपनी पत्नी साहिबा बेगम के साथ बाइक पर सवार होकर अपने इलाज हेतु किशनगंज के लिए रवाना हुए थे।

इसी क्रम में किशनगंज पहुँचने से पहले अर्राबाड़ी के समीप किशनगंज की ओर से आ रही अनियंत्रित बाइक से सीधे नसीम अख्तर की मोटरसाइकिल से टकरा गई। टक्कर इतनी जोड़दार थी की असपास के लोगों का भी दिल दहल उठा। दोनो पति पत्नी सड़क पर लहूलुहान होकर गिर गए।

रायपुर पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य जोगेन मुर्मू ने घटना की सूचना परिजनों तथा छत्तरगाछ रेफ़रल अस्पताल एम्बुलेंस को दी कुछ ही देर बाद घटना स्थल पर एम्बुलेंस तथा परिजन पहुँच गए । स्वजनों ने आननफानन में दोनों घायलों को इलाज हेतु किशनगंज ले गए।

जहाँ चिकित्सकों ने नसीम अख्तर की गम्भीर स्थिति को देखते हुए,बेहतर इलाज हेतु पूर्णियाँ रेफर कर दिया। लेकिन घायल नसीम अख्तर पूर्णियाँ पहुँचने से पहले ही रास्ते मे दम तौर दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा था,तो वहीँ पूर्व समिति की मौत पर कोल्था पंचायत में मातम का माहौल है।

किशनगंज:दो बाइक की आमने सामने टक्कर,पति की मौत पत्नी घायल