आपसी समन्वय एवं संयुक्त गस्ती को लेकर की गई चर्चा
टेढ़ागाछ/किशनगंज।मनोज कुमार
भारत नेपाल सीमा स्थित पैकटोला बीओपी में पुलिस और 12 वीं बाटालियन एसएसबी के जवानों के साथ बैठक अयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने की। बैठक में मुख्य रूप से पैकटोला सीमा चौकी प्रभारी सहायक उपरीक्षक रवि कर्मकार, कपिल देव, राकेश कुमार, विशाल यादव, कैलाश घोष, राकेश पासवान ,अजय कुमार, इत्यादि एसएसबी के जवान मौजूद थे।
बैठक के दौरान सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियां,असामाजिक तत्व,अवैध शराब कारोबारियों व तस्करों सहित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च करने की चर्चा की गई। सीमा क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ फ्लैग मार्च करने की बात कही थानाध्यक्ष ने बताया के पुलिस एवं एसएसबी के जवानों द्वारा लगातार भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया जाता है।
जिससे सीमा पर असामाजिक तत्वों के गतिविधियों पर प्रतिकूल असर पड़ा है।सहायक उप निरीक्षक रवि कुमार खान ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों की पैनी नजर है। असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए सीमा पर साधन वहान जाँच अभियान चलाई जा रही है।
अपराधिक गतिविधियों व शराब कारोबारी पर एसएसबी एवं पुलिस की विशेष नजर है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सीमा सशस्त्र बल देश की रक्षा के साथ-सा सामाजिक कार्यों पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।जिससे स्थानीय ग्रामीण एवं पुलिस के साथ एसएसबी के जवानों का समन्वय बना रहता है।