किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज जिले में गर्मी ने इस साल सारे रिकॉर्ड तोड दिए है ।गर्मी से जिले वासियों का हाल बेहाल है ।सूर्य अपना रौद्र रुप दिखा रहा है। बताते चले की मिनी दार्जिलिंग के नाम से मशहूर किशनगंज जिले में इस साल हिट वेब ने लोगो का जीना मुहाल कर दिया है ।गर्मी की वजह से दोपहर में शहर के बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ देखा गया ।
तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो चूक हैं । बताते चले की रविवार दोपहर को 39 डिग्री तापमान दर्ज किया गया जबकि उमस के कारण 49 डिग्री गर्मी लोगो को महसूस हो रही थी ।गौरतलब हो की शनिवार को 43 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था ।
पछिया हवा के गर्म थपेड़ों के कारण बाजार में सिर्फ इक्का दुक्का लोग ही देखे गए ।शीतल पेय और जूस के दुकानों पर लोगो की भीड़ देखी गई ।शीतल पेय के जरिए लोग गले को ठंडक पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे ।
शहर वासियों ने बताया की अपने जीवन में इस तरह की गर्मी किशनगंज में उन्होंने नही देखी थी।बुद्धिजीवी वर्ग ने कहा की गर्मी से बचाव के लिए दीर्घ कालिक उपाय करने की जरूरत है ।मौसम विभाग के मुताबिक रविवार देर रात को बारिश की संभावना जताई गई है ।अगर बारिश होती है तो भीषण गर्मी झेल रहे जिले वासियों को बड़ी राहत मिलेगी ।