पंचायत भवन का नही खुलता ताला,ग्रामीण परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

पोठिया प्रखंड अंतर्गत फ़ाला पंचायत भवन में पंचायत के कर्मियो के भवन में नही बैठने का मामला प्रकाश में आया है ।स्थानीय निवासी व भूतपूर्व सरपंच गौतम कुमार सिन्हा ने बताया की पंचायत भवन 2012 में बना था ।

लेकिन भवन में कर्मी नही बैठते जिसकी वजह से ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।छोटे छोटे काम के लिए पंचायत भवन पहुंचने वाले ग्रामीणों को खाली हाथ लौटना पड़ता है ।लोगो ने बताया की आरटीपीएस काउंटर हमेशा बंद रहता है।

मालूम हों की सरकार ने ग्रामीणों की सहूलियत के लिए सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण लाखो रुपए खर्च कर किया है।

ताकि जन्म प्रमाणपत्र,मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य छोटे छोटे कार्यों के लिए उन्हें जिला मुख्यालय का चक्कर नही लगाना पड़े लेकिन कर्मियो के नही बैठने से ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।

वही उन्होंने बताया की हाई स्कूल भवन और मनरेगा भवन आज भी अधूरा है और खंडहर में तब्दील हो रहा है ।ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की है।

पंचायत भवन का नही खुलता ताला,ग्रामीण परेशान