अररिया /अरुण कुमार
युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।घटना अररिया नगर थाना क्षेत्र के त्रिसुलिया घाट के समीप की है जहा एक अज्ञात व्यक्ति का गला कटा हुआ शव बरामद किया गया है.घटना की जानकारी जैसे ही लोगो को मिली मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से वारदात की तफ्तीश की जा रही है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद अररिया एसपी अमित रंजन स्वयं मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच की एसपी ने बताया की कांड के उद्वेदन के लिए एफ.एस.एल एवं स्वान दस्ता की मदद ली जा रही है जल्द ही अज्ञात व्यक्ति की पहचान और कांड का उदभेदन कर लिया जाएगा.
Post Views: 125