किशनगंज के उभरते तेज़ गेंदबाज हर्ष ने नया कीर्तिमान किया स्थापित,लोगो ने दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज के हर्ष कुमार अपनी तेज गेंदबाजी से हर दिन नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे है।मालूम हो की केडीसीए बी डिविजन मैच में केसीसी टीम के बाएं हाथ के गेंदबाज हर्ष कुमार ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के उपर अपना दबदबा बरकरार रखा है। हर्ष कुमार ने 4 मैचों में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट अपने नाम किया है। वहीं अबतक लगातार दो मैचों में हर्ष ने 5 विकेट अपने नाम किया है।

वही 4 मैचों में केसीसी टीम के तेज गेंदबाज हर्ष तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके है।हर्ष की गेंदबाजी से लोग हैरत में पड़ गए है ।हर्ष की प्रतिभा देख कर वरिष्ट खिलाड़ी उनकी सराहना करते दिखे ।

हर्ष लगातार अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों को धराशाई करके नए कीर्तिमान अपने नाम कर रहे है ।जिसके बाद
केसीसी टीम के सेक्रेटरी लक्ष्मी बाफना, बॉलिंग कोच बसंत पासवान,जयदीप राज, बिपिन सिंह सहित दर्जनों लोगो ने उन्हें बधाई दी है ।

किशनगंज के उभरते तेज़ गेंदबाज हर्ष ने नया कीर्तिमान किया स्थापित,लोगो ने दी बधाई