किशनगंज:बहादुरगंज में बजरंग दल की बैठक आयोजित,नई कमेटी का किया गया गठन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल द्वारा बहादुरगंज थाना रोड स्थिति सरस्वती मंदिर मे बैठक का आयोजन कर बहादुरगंज नगर समिति का गठन किया गया।इकाई गठन मे विहिप बजरंगदल जिला टोली के बजरंगदल संयोजक सुनील कुमार तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विहिप बजरंगदल का कार्य हिंदू समाज के बीच सेवा सुरक्षा और संस्कार का है। हम संगठन के कार्यकर्ता हिंदू समाज को एकत्रित कर अपने धर्म के रक्षा के लिए प्रेरित करें ये संकल्प होना चाहिए।

उन्होंने कहा की धर्मांतरण, लव जिहाद, और गौ हत्या जैसा विषय आज हिंदुओं के लिए चुनौती बना हुआ है जिसे हम संगठित हो कर रोक सकते है।

बैठक के उपरांत नई इकाई का गठन किया गया ।जिसमे सर्व सम्मति से अध्यक्ष राजा गुप्ता ,उपाध्यक्ष गौतम साह ,मंत्री कृष्ण जीसह मंत्री- राम शक्ती ,मठ मंदिर प्रमुख राहुल दास ,सेवा प्रमुख सत्यनारायण अग्रवाल ,संयोजक विशाल सिन्हा ,सह संयोजक अनिकेत दास मिलन केंद्र प्रमुख आदेश साह को मनोनित किया गया ।नव मनोनित अधिकारियो को विहिप जिला अध्यक्ष मनोज गट्ठानी,संजय सिंह , मुकेश पोद्दार ,राकेश कुमार, सन्नी,विक्रम सहित अन्य लोगो ने बधाई दी है ।

किशनगंज:बहादुरगंज में बजरंग दल की बैठक आयोजित,नई कमेटी का किया गया गठन