Search
Close this search box.

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन,नेताओ ने जताया शोक 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का 72साल की उम्र में लंबी बीमारी की वजह से निधन हो गया। मालूम हो की श्री मोदी कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे और बीते दिनों उन्होंने इसकी जानकारी खुद ही लोगो को दी थी ।उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था जहा उन्होंने आज अंतिम सांस ली है ।

गौरतलब हो की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से एक छात्र नेता के रूप में उन्होंने राजनीति शुरू की थी ।बिहार में भाजपा को आगे बढ़ाने में उनका अहम योगदान रहा है ।सुशील कुमार मोदी लंबे समय तक बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष रहे बाद में भाजपा जेडीयू की सरकार बनने के बाद वो उप मुख्यमंत्री बने ।

भागलपुर लोकसभा सीट से सुशील कुमार मोदी सांसद उसके बाद पार्टी ने उन्हें राज्य सभा भेजा था । उनके निधन की सूचना जैसे ही भाजपा नेताओं को मिली सभी में शोक की लहर उमड़ पड़ी ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह,सीएम नीतीश कुमार,उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल सहित अन्य नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताते हुए उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है ।

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन,नेताओ ने जताया शोक 

× How can I help you?