नालंदा से चुनाव करवाने किशनगंज आए होम गार्ड जवान की दिल का दौरा पड़ने से निधन,पुलिस महकमे में शोक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

नालंदा से चुनाव करवाने किशनगंज आए एक होमगार्ड जवान का तबीयत बिगड़ने से मौत। मृतक होमगार्ड रामजी प्रसाद, प्रभूबिघा नालंदा का रहने वाला था और नालंदा गृह रक्षक वाहिनी के गृह रक्षक था। जिले में दूसरे चरण का मतदान करवाने नालंदा से बीते दिनों किशनगंज आया था ।

इसी दौरान बुधवार की दोपहर किशनगंज पुलिस लाइन में पानी लेने नल के पास गया था लेकिन अचानक तबियत बिगड़ने के कारण नल के पास ही गिर गया। वहीं अन्य पुलिस जवानों की नजर होमगार्ड के जवान पर पढ़ते ही आनन फानन में उठाकर सदर अस्पताल इलाज के लिए ले आया लेकिन अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया।

वहीं मृतक होमगार्ड की जवान के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और पुलिस के द्वारा उनके परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। एसडीपीओ गौतम कुमार भी घटना की सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे और उनके द्वारा जानकारी ली गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।

होमगार्ड के जवान का मौत की खबर पुलिस लाइन तक पहुंचते ही पुलिस जवानों में शौक छा गया।

नालंदा से चुनाव करवाने किशनगंज आए होम गार्ड जवान की दिल का दौरा पड़ने से निधन,पुलिस महकमे में शोक