किशनगंज /सागर चंद्रा
मंगलवार अहले सुबह सोलपारा के पास रसखोवा-धंतोला रोड पर रेत से लदे दो ट्रकों की टक्कर हो गई ।जिसके बाद सूचना मिलने पर उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर अंतर्गत 72 बटालियन बीएसएफ के यूनिट कमांडेंट ने तुरंत त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) को मौके पर भेजने का निर्देश दिया।
बीएसएफ के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों घायल व्यक्तियों (ड्राइवर और सहचालक) को बीएसएफ वाहन द्वारा पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) लोधन में कुशलतापूर्वक पहुंचाया गया। समय पर और प्रभावी हस्तक्षेप के माध्यम से बीएसएफ के सीमा प्रहरियों ने संभावित जानमाल के नुकसान को बचा दिया। दुर्घटना के समय में उनकी व्यावसायिकता और त्वरित कार्रवाई कर्तव्य के प्रति उनके समर्पण और सार्वजनिक सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का उदाहरण है।
Post Views: 164