किशनगंज/प्रतिनिधि
सदर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. डीएम व एसपी के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को सभी थानों में जनता दरबार लगाया जाता है. इसी कड़ी में जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए किशनगंज थाना परिसर में भी जनता दरबार लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुंच रहे थे और फरियादियों की अच्छी खासी भीड़ जुटी हुई थी.
मिली जानकारी के अनुसार जनता दरबार में कुल पांच मामलों में आवेदन पड़े लेकिन एक मामले का निपटारा कर दिया गया जबकि चार मामले में एक पक्ष के नहीं पहुंचने के कारण मामलों का निष्पादन नहीं हो सका और कार्रवाही के लिए अगली तारीख दी गयी. सीओ राहुल कुमार, अंचल निरीक्षक अरुण कुमार पांडे व सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार व प्रशिक्षु अवर निरीक्षक कुंदन कुमार की मौजूदगी मे लगाए गए जनता दरबार में थाना क्षेत्र के दूर दराज से लोग पहुंच रहे थे.