किशनगंज /प्रतिनिधि
नशेड़ी बेटे के आतंक से परेशान होकर एक मां ने अपने छोटे बेटे के खिलाफ सदर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है। दरअसल नशेड़ी बेटा नशे की लत पूरा करने के लिए अपने ही घर में चोरी करने लगा। मना करने पर नशेड़ी बेटा अपने ही मां-बाप के साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देता है। बेटे के हरकतों से तंग आकर आखिर मां ने अपने कलेजे के टुकड़े के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई।
शहर के फरिंगोला की रहने वाली एक महिला ने अपने ही बेटे पर घर से रुपये चोरी करने का आरोप लगाया है।मामले में महिला लक्ष्मी देवी ने अपने पुत्र के विरुद्ध सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उसका पुत्र राजकुमार दास अचानक 29 मार्च की रात्रि में घर मे आकर बक्सा का लॉक तोड़कर 10 हजार रुपए लेकर फरार हो गया।
दो दिनों बाद वापस घर आया।जब चोरी का कारण पूछा गया तब आरोपी युवक मां बाप के साथ मारपीट करने लगा।विरोध करने पड़ घर का सामान तोड़फोड़ करने लगता है। इतना ही नहीं माता-पिता के समान को चुरा कर बेच देता है।
पिता राजमिस्त्री है वह पिता के काम के सामानों को भी कुछ दिन पहले चोरी कर बेच चुका है।सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ शुरू कर दिया गया है।जांच के बाद कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।