किशनगंज/गलगलिया/दिलशाद
लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा के गलगलिया में रविवार को दोनों देशों के सुरक्षा एजेंसियों के बीच एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। यह समन्वय बैठक
ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में 41वीं बटालियन रानीडांगा अंतर्गत भातगाँव बीओपी मुख्यालय में संपन्न हुआ।
बैठक में एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह, एसएसबी 41वीं बटालियन के सहायक सेनानायक मोहित दहिया, दुर्गेश पांडेय, के साथ नेपाल आर्म्ड फोर्स के इंस्पेक्टर संजीव बोगटी, नेपाल झापा जिला भद्रपुर के एपीएफ डीएसपी रमेश पौडेल
एवं ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह, गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार, कुर्लीकोर्ट थाना अध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार मौजूद थे।
जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा की स्थिति, असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना, सूचनाओं का दोनों तरफ के सुरक्षाबलों के बीच साझा करना आदि जैसे अहम मुद्दों को लेकर नेपाल और भारत दोनों देशों के बीच बैठक में परिचर्चा हुई एवं सुरक्षा को लेकर रणनीति तैयार की गई।
भारत-नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी बरतने और तस्करी को रोकने के साथ साथ बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है। एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम लोगों की सुरक्षा व शांति कायम रखना हमलोगों को पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही शराब, मादक पदार्थ एवं अन्य वस्तुओं की तस्करी को रोकने के लिए आपसी समन्वय पर बल दिया जाए।
इसके लिए दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच सूचना का आदान-प्रदान बेहद जरूरी है।
चुनाव के दौरान सीमा पर होने वाली असमाजिक एवं अपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाए रखने को लेकर सहयोग करने की बात कही। इन सभी मुद्दों पर एसएसबी एवं नेपाल के अधिकारियों ने एक दूसरे की पूर्ण रूप से सहयोग का आश्वासन दिया है।