किशनगंज/प्रतिनिधि
रमजान नदी की सफाई को लेकर सोमवार को वृहद पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन देवघाट खगड़ा पर किया जाएगा ।गौरतलब हो की शहर की लाइफ लाइन मानी जाने वाली रमजान नदी प्रशासनिक एवं राजनैतिक उदासीनता के कारण नाले में तब्दील हो चुकी है जिसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रमजान नदी की सफाई का बीड़ा उठाया है ।
नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने सोमवार को आयोजित कार्यक्रम को लेकर रविवार को एक वीडियो संदेश भी साझा कर शहर वासियों से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है ।उन्होंने कहा की रमजान नदी जो की बीते पंद्रह बीस वर्षो पहले अपने पूरे उफान पर रहती थी आज नाले में तब्दील हो चुकी है ।
उन्होंने कहा की रमजान नदी को मरीन ड्राइव के तर्ज पर विकसित करने के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है और अगर सरकार ने मदद की तो रमजान नदी पुनः अपने पुराने रूप में आयेगी ।गौरतलब हो की बीते 6 मार्च को सांकेतिक रूप से रमजान नदी के उद्गम स्थल के नजदीक कुदाल चलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया था और सोमवार को देवघाट खगड़ा में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमे शहर वासियों को शामिल होने की अपील की गई है। देखने वाली बात होगी की रमजान नदी सफाई का यह अभियान जमीन पर उतरता है या फिर यह घोषणा मात्र बन कर ही रह जाता है ।





























