किशनगंज /प्रतिनिधि
एनजीपी पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे। मालूम हो की इस ट्रेन के शुभारंभ होने की खबर से जिले वासियों में हर्ष का माहौल है ।
किशनगंज से पटना की दूरी अब महज 6 घंटे में पूरी हो जायेगी ।मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह को 6.15 बजे यह ट्रेन किशनगंज स्टेशन पहुंचेगी और 12.10 बजे पटना पहुंचेगी।
उद्घाटन समारोह को लेकर रेल प्रशासन व्यापक पैमाने पर तैयारी में जुटा हुआ है। समारोह में पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है साथ ही जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 143