फारबिसगंज/बिपुल विश्वास
फारबिसगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर बड़ी संख्या में नेपाली शराब को जब्त किया। इस मौके पर फारबिसगंज थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की सकलदेव यादव, बिशनपुर थाना-जोगबनी जिला अररिया को हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक नं-BR38E 5598 के साथ साकीन-धनपुरा में वाहन चेकिंग के क्रम में कुल-22.400लीटर(68बोतल) उमंगा देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
छापामारी टीम PSI अमरेंद्र कुमार सिंह एवं PSI राजा बाबू पासवान सशस्त्र वाली टाइगर मोबाइल के जवान नीतीश कुमार, रविंद्र कुमार, दीपक कुमार-1 एवं दीपक कुमार-2 आदि शामिल थे।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 880