अररिया :नरपतगंज पुलिस ने 948 लीटर शराब किया जब्त,चार गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

अररिया जिला अंतर्गत नरपतगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब जब्त करने में सफलता हासिल किया है।मालूम हो की तेज तर्रार अपर थाना प्रभारी संजय यादव को गुप्त सूचना मिली थी की बंगाल के रास्ते शराब की बड़ी खेप पहुंचने वाली है जिसके बाद पुलिस ने जांच अभियान तेज कर दिया ।

एसडीपीओ खुशरू सिराज ने बताया की लगभग 948 लीटर बीयर जब्त किया गया है।उन्होंने बताया की चार लोगो की गिरफ्तारी की गई है ।वही पिकअप और स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त की गई है ।

वही उनके द्वारा शराब जब्ती में शामिल पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने की बात कही गई है ।पुलिस के द्वारा तस्करो के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है ।इस मौके पर थाना अध्यक्ष कुमार विकास,अपर थाना प्रभारी संजय यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

अररिया :नरपतगंज पुलिस ने 948 लीटर शराब किया जब्त,चार गिरफ्तार