कटिहार :संविदा कर्मियों ने कोरोना जांच किया बंद,सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

SHARE:

कटिहार/रितेश रंजन

कटिहार में सिविल सर्जन के कार्यालय के समक्ष संविदा कर्मियों ने समान काम समान वेतन को लेकर किया प्रदर्शन, कोरोना जांच का काम किया बंद

कटिहार में बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर जिला में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों ने 23 अगस्त से 17 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।

सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में जिले केे सभी संविदा कर्मी पहुंचकर सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष आक्रोश प्रदर्शन के साथ डोर टू डोर जाने वाले कोरोना जांच वाहनों को भी रोक कर प्रदर्शन किया। इस दौरान संघ की प्रवक्ता कल्पना कुमारी ने बताया कि समान काम समान वेतन को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है।साथ ही कहा कि हम सभी ने पूर्व में ही सरकार को इसकी सूचना दे दी थी उसके बावजूद सरकार के द्वारा कोई पहल नहीं किया गया ।कल्पना कुमारी ने कहा कि

कल्पना कुमारी

इसके अलावा उनकी 17 सूत्री मांगे हैं। जिनमें प्रमुख मांग मेें सभी संविदा कर्मी को नियमित किया जाए। ससमय वेतन दिया जाए सहित कई प्रमुख मांग शामिल है। जिसे लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक या अनिश्चितकालीन प्रदर्शन चलता रहेगा।मौके पर संघ के सचिव नवल किशोर राय सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे ।

सबसे ज्यादा पड़ गई