अररिया /अरुण कुमार
रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्रीमती इनायत खान के दिशा निर्देश के आलोक में आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने एवं मतदाता जागरूकता के लेकर विभिन्न SVEEP गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 10.02.2024 को सुश्री शैलजा पांडे अनुमंडल पदाधिकारी, फारबिसगंज के आदेशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर SVEEP गतिविधि के अंतर्गत फारबिसगंज अनुमंडल के विभिन्न स्कूल, कॉलेज व शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा अनुमंडल परिसर में दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज, जीरादेवी शीतलसाह महिला कॉलेज, मिथिला पब्लिक स्कूल, शिशु भारती विद्यालय, जेनिथ पब्लिक स्कूल, आर.बी.पब्लिक स्कूल आदि शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक पेंटिंग बनाई गई। इस अवसर पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता सुश्री अंकिता सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्री अविनाश कृष्ण, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री सूर्य प्रसाद यादव के अतिरिक्त अनुमंडल के कर्मी व विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चे उपस्थित थे।