देश :24 घंटे में 61 हजार से अधिक कोरोना के मिले मरीज ,बीमारी से अभी तक 57,542 की गई जान

SHARE:

देश/डेस्क

स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 61,408 नए COVID19 मामले सामने आए है वहीं इस दौरान  57,468 लोग रिकवर हुए है ।

मालूम हो कि 24 घंटो में  836 लोगो की मौत हुई है ।देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 31,06,349 हो गई है, जिसमें 23,38,036 ठीक हो चुके है ।बीमारी से अभी तक 57,542 लोगो की मौत हुई है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई