बहादुरगंज पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया बरामद,दो गिरफ्तार

SHARE:

एलआरपी चौक के समीप शराब लोड चार चक्का वाहन को पुलिस ने किया जब्त, दो गिरफ्तार….

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत चटर्जी

एलआरपी चौक के समीप पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर विदेशी शराब लोड एक चार चक्का वाहन को पुलिस ने जब्त करने में सफलता प्राप्त किया है. जहां मौके से दो आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ प्रारम्भ कर चुकी है.


इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक कुमार रंजय ने बताया कि असम के रास्ते दरभंगा ले जाई जा रही एक चार चक्का वाहन।

जिसमे कुल 132 बोतल विभिन्न ब्रांड कि विदेशी शराब को पुलिस ने एलआरपी चौक के समीप जब्त करने में सफलता प्राप्त किया है. वहीँ मौके से दो आरोपी संजीत कुमार यादव एवं रंजीत कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जहां गिरफ्तार दोनों आरोपी के विरुद्ध बिहार राज्य मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम कि सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपी से पूछताछ जारी है.

सबसे ज्यादा पड़ गई