सफाई कर्मी की जघन्य तरीके से हत्या,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

अररिया जिले के नरपतगंज का रहने वाला था मृतक सफाई कर्मी राजकुमार ।हत्या आरोपी युवक हुआ फरार।

आपसी रंजिश में हुई हत्या ।

घटना स्थल के नजदीक से शराब के बोतल हुई बरामद

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज में एक युवक की सरे शाम हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना शहर के मिलन पल्ली की है। जहा किराए के मकान में रह रहे सफाई कर्मी की हत्या उसके ही सहकर्मी ने धारदार हथियार से कर दिया ।मृतक सफाई कर्मी की पहचान राजकुमार मल्लिक निवासी नरपतगंज के रूप में हुई है। स्थानीय लोगो के मुताबिक मृतक सफाई कर्मी राजकुमार एनजीओ में कार्य करता था ।

स्थानीय लोगो के मुताबिक सहकर्मी चंदन मल्लिक निवासी रानीगंज से राजकुमार की किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और बात इतनी बढ़ गई की दोनो के बीच हाथापाई शुरू हुआ और देखते ही दिखते चंदन ने राजकुमार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद चंदन मौके से फरार हो गया है ।

घटना की जानकारी जैसे ही मुहल्ले वासियों को हुई मौके पर भारी भीड़ जुट गई ।वही सूचना पर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान भी पहुंचे ।उन्होंने कहा की आपसी विवाद के कारण हत्या हुई है।

वही स्थानीय लोगो के द्धारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर दल बल के साथ एसडीपीओ गौतम कुमार पहुंचे और उन्होंने बताया की हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है और विधि सम्मत कारवाई की जाएगी। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और अग्रतर कारवाई में जुट गई है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई