अतिक्रमण कारियो पर चला प्रशासन का बुल्डोजर,बीबीगंज में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कालपीर बीबीगंज में सीओ ने 10 एकड़ जमीन अतिक्रमणकारियों से कराया मुक्त

टेढ़ागाछ/किशनगंज /मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत कालपीर बीबीगंज पंचायत स्थित बीबीगंज बाजार के निकट शनिवार को टेढ़ागाछ अंचलाधिकारी अजय चौधरी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जहा बिहार सरकार की जमीन को अबैध कब्जा से खाली कराया गया। मालुम हो कि स्थानीय लोगों द्वारा वर्षों से इस जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था।

अवैध कब्जाधारियों में उत्तम लाल, मुन्ना साह, श्याम प्रसाद शामिल थे।जिन्होंने लगभग 10 एकड़ सरकारी जमीन को वर्षों से अतिक्रमण कर रखा था। हल्का कर्मचारी धनंजय के जांच रिपोर्ट के बाद अंचल अधिकारी अजय चौधरी ने तीनों व्यक्ति से सरकारी जमीन को बलपूर्वक अतिक्रमण मुक्त किया। सीओ अजय चौधरी ने बताया कि उक्त सरकारी जमीन पर मक्का फसल और कुछ एरिया में टीना से बाउंड्री रखा था।

जिसे जेसीबी मशीन के माध्यम से हटाया गया है। उन्होंने अतिक्रमणकरी को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अतिक्रमणकारियों द्वारा फिर से इस जमीन पर अतिक्रमण करने की कोशिश की गई तो उन लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सरकारी जमीन खाली होने के बाद सरकार की कई कल्याणकारी योजना के तहत बनने वाले भवन व अन्य कार्यो के लिए बिहार सरकार द्वारा इस्तेमाल किया जा सकेगा।

अतिक्रमण स्थल पर टेढ़ागाछ, बीबीगंज व फतेहपुर की पुलिस बल की नियुक्ति की गई थी। ज्ञात हो कि बीबीगंज में लगातार प्रशासन द्वारा सरकारी जमीन को चिन्हित करके खाली कराया जा रहा है। सरकारी जमीन को लेकर जिला प्रशासन काफी सख्त हैं। इसके तहत कार्रवाई की जा रही है।

अतिक्रमण कारियो पर चला प्रशासन का बुल्डोजर,बीबीगंज में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान