Search
Close this search box.

SportsNews:जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में रुईधासा टाउन क्लब 30 रनों से विजयी,विक्की बने मैन ऑफ द मैच

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लिग सत्र 2023-24 ए डिवीजन का आज तेरवां मुकाबला आर्यन क्रिकेट क्लब बनाम रुईधासा टाउन क्रिकेट क्लब के बीच 40-40 ओवरों का खेला गया टॉस जिले के सीनियर खिलाड़ी राजकुमार डोगरा ने उछाला।

टॉस जीतकर रुईधासा टाउन क्लब ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.4 ओवर में 190 रन बनाएं जिसमें विक्की ठाकुर ने 76 गेंद का सामना करते हुए 8 चौक की मदद से 63 रन भूषण पोद्दार ने 39 गेंद का सामना करते हुए चार चौके की मदद से 32 रन बनाएं।

वंही आर्यन क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमर सहनी ने चार विकेट इंतजार आलम और प्रमोद कुमार ने दो-दो विकेट हासिल किया। 191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्यन क्रिकेट क्लब 31.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 160 रन ही बना सके जिसमें दीपू ने 60 गेंद का सामना करते हुए 9 चौके की मदद से 52 रन एवं इंतजार आलम में 43 गेंदो का सामना करते हुए चार चौके की मदद से 27 रन बनाएं वही रुईधासा टाउन क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिजीत ,विवेक ,कोसतव और निखिल ने दो-दो विकेट हासिल किया।

63 रन बनाने वाले रुईधासा टाउन क्लब के विक्की को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द मैच विक्की को केडीसीए के संयोजक गणेश साह ने मैडल पहना कर सम्मानित किया। आज के अंपायर आजाद अंसारी एवं गणेश साह थे जबकि स्कॉरर गौरव कुमार थे।

SportsNews:जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में रुईधासा टाउन क्लब 30 रनों से विजयी,विक्की बने मैन ऑफ द मैच

× How can I help you?