किशनगंज /सागर चन्द्रा
गुरुवार को सोनाली मिश्रा, आईपीएस, एडीजी बीएसएफ (पूर्वी कमान) अपनी आधिकारिक यात्रा पूरी करने के बाद कोलकाता के लिए रवाना हुईं।मालूम हो की एडीजी बीएसएफ (पूर्वी कमान) 23 से 25 जनवरी 2024 तक उत्तर बंगाल फ्रंटियर, कदमतला की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर थी।
उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर के अंतर्गत 17 बटालियन, बीएसएफ के बीओपी कुमारगच पर भारत-बांग्लादेश सीमा पर रहने के दौरान, एडीजी बीएसएफ (पूर्वी कमान) ने उत्तर बंगाल फ्रंटियर के कार्यवाहक महानिरीक्षक श्री सी डी अग्रवाल के साथ रात्रि के समय सीमा नियंत्रण का निरीक्षण किया।
एडीजी बीएसएफ (पूर्वी कमान) ने बीओपी कुमारगच के क्षेत्र में भारत-बांग्लादेश सीमा पर रात्रि ड्यूटी कर रहे सैनिकों के साथ बातचीत की और बीओपी कुमारगच में बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बातचीत की ।वही उन्होंने परिचालन तैयारियों की समीक्षा की और भारत के आगामी 75वें गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सीमा पर 24 घंटे अतिरिक्त सतर्कता रखने के लिए महत्वपूर्ण परिचालन निर्देश दिए है।
