किशनगंज :ससमय कार्यों को निष्पादित करें कोषांगों के नोडल पदाधिकारी : जिलाधिकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

निर्वाचन विभाग के मार्गदर्शिका, दिशा-निर्देश का करें अक्षरशः अनुपालन

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, तुषार सिंगला ने कहा कि आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न करना है। सुगम, सहज एवं निर्बाध संचालन तथा सफल सम्पादन हेतु विभिन्न कोषांगों का गठन कर दिया गया है। सभी पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्यों का निष्पादन करें। 24 जनवरी की देर संध्या समाहरणालय सभाकक्ष में आहूत निर्वाचन कोषांग के सभी नोडल पदाधिकारी की बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी तुषार सिंगला उक्त निर्देश दिए हैं।


उन्होंने कहा कि सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए निर्वाचन विभाग के मार्गदर्शिका, दिशा-निर्देश का अक्षरशः अनुपालन करेंगे। निर्वाचन को गंभीरता से लेते हुए ससमय कार्यों को निष्पादित करेंगे।


उन्होंने कहा कि निर्वाचन की प्रक्रिया तेज हो गयी है। उच्चस्तर से लगातार कार्य प्रगति की समीक्षा की जा रही है। निर्वाचन में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता, कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी वरीय एवं नोडल पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन तत्परता पूर्वक त्वरित गति से सम्पादित करेंगे।

कार्मिक कोषांग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समय से पूर्व पर्याप्त संख्या में कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। सही तरीके से कार्मिकों का डाटा बेस तैयार करेंगे। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी ससमय सभी कार्मिकों को प्रशिक्षण दिलाना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि निर्वाचन की बैठक, वीसी आदि का प्रोसिडिंग(कार्यवाही प्रतिवेदन) ससमय तैयार कर लिया जाय। मीटिंग के पूर्व संबंधित नोडल पदाधिकारी अद्यतन रिपोर्ट बिना किसी त्रुटि के उपलब्ध कराएंगे। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए।


जिलाधिकारी द्वारा सामग्री कोषांग, परिवहन कोषांग, ईवीएम/वीवी पैट-सह-ईएमएस कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, मीडिया/एमसीएमसी कोषांग, व्यय लेखा कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मतपत्र-डमी बैलेट/पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग, कम्युनिकेशन प्लान, जिला नियंत्रण कक्ष, हेल्प लाइन सहित सभी कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार सहित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

किशनगंज :ससमय कार्यों को निष्पादित करें कोषांगों के नोडल पदाधिकारी : जिलाधिकारी