किशनगंज /प्रतिनिधि
भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर शिवगंज धाम के पावन प्रांगण में स्थित श्री राम माता सीता लक्ष्मण भगवान सहित रामभक्त हनुमान जी के मन्दिर में अखंड संपूर्ण श्री रामायण पाठ का आयोजन एसo केo मेंशन गायत्री परिवार द्वारा बाबा बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के शिष्यों एवम किशनगंज के पंडितो के संयुक्त रूप के द्वारा किया गया।

आयोजित अखंड रामायण पाठ 22 जनवरी को शुभारंभ होकर 23 जनवरी तक लगातर चला।वही संपूर्ण श्री रामायण पाठ पूर्ण उपरान्त राम नाम का हवन श्री राम चंद्र जी की आरती से कार्यक्रम सानंद संपन्न हुआ। पाठ समाप्ति उपरांत भगवान श्री बालाजी बागेश्वर धाम वाले का दरबार लगा कर कई भक्तजनों की समस्या को सुनकर उन्हें उचित उपचार भी बताया गया।इसी बीच कार्यकर्म में उपस्थित भक्तो के लिए महाप्रसाद की भी व्यवस्था एस के मैंशन गायत्री परिवार द्वारा किया गया था।
कार्यक्रम की सफलता से शिवमन्दिर के संरक्षक वरिष्ठ पूजारी श्री सखी लाल दास, केशो देवी सहित आसपास के सभी धर्म प्रेमियों की काफी संख्या में उपस्थिति रही।उक्त जानकारी अखिल विश्व गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्य अधिवक्ता कमलेश कुमार के द्वारा दी गई।