किशनगंज /प्रतिनिधि
जनाधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष नासिक नादिर का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल छठे दिन भी जारी है ।गौरतलब हो की दस सूत्री मांग जिसमे पूर्णिया में एयरपोर्ट का निर्माण,पूर्णिया को उप राजधानी का दर्जा प्रदान करने,नदियों पर बांध निर्माण, एएमयू फंड रिलीज करने की मांग शामिल है को लेकर जिला परिषद सदस्य सह जिला अध्यक्ष टाउन हाल के समक्ष इस भीषण ठंडी में भूख हड़ताल पर बैठे है ।
ठंड की वजह से उनकी तबियत बिगड़ चुकी है ।वही उन्होंने सुरक्षा के गुहार लगाते हुए जिला परिषद अध्यक्ष नुदरत महजबी को आवेदन दिया है।उन्होंने कहा की अनशन स्थल पर असमाजिक तत्वों के द्वारा पहुंच कर उनके साथ गाली गलौज की गई साथ ही पत्थर फेंका गया जिससे वो भयभीत है और उन्हें सुरक्षा प्रदान किया जाना चाहिए ।
मालूम हो की उनके साथ जाप के प्रदेश सचिव राकेश दास भी भूख हड़ताल पर बैठे है ।इधर समय पर चिकित्सकीय परीक्षण नहीं किए जाने से उनके समर्थकों में भी आक्रोश व्याप्त है ।वही एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी देर शाम अनशन स्थल पर पहुंचे और उनके द्वारा अनशनकारियों को समझाने की कोशिश की गई लेकिन अनशनकारी अपनी मांगो को लेकर अड़े रहे ।
देखने वाली बात होगी की जिला प्रशासन इस पूरे मामले पर आगे क्या कदम उठाती है ।


























