Search
Close this search box.

जेडीयू युवा कार्य समिति की बैठक आयोजित,कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह को लेकर हुई चर्चा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शनिवार को जदयू कार्यालय में जदयू युवा कार्यकारिणी की बैठक युवा जदयू जिलाध्यक्ष इन्जिनियर मोहम्मद मसूद आलम की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष नौशाद आलम, जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम एवं राजा कुमार कुशवाहा, युवा प्रदेश सचिव सह प्रभारी युवा जदयू किशनगंज उपस्थित रहे।बैठक में मुख्य रूप से आगामी 24 जनवरी 2024 को होने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह में किशनगंज जिले से भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विचार विमर्श किया।

इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह किया सभी लोग अपने अपने गृह प्रखंडों से 23 जनवरी को सभी लोग अपने निजी गाड़ी एवं बस से रवाना होंगे और सभी लोग अररिया जिले के जोकी हाट प्रखंड में मैना पेट्रोल पंप पर सातों प्रखंड के लोग जमा होंगे। वहां से पूरे जिले के कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना होंगे।पटना में किशनगंज जिले के कार्यकर्ताओं के लिए हज भवन में रुकने की व्यवस्था है। जिले से पांच हजार लोगों के भाग लेने का अनुमान है।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मो आदिल हुसैन,,जिला उपाध्यक्ष शमशाद आलम, साहब, प्रखंड अध्यक्ष कोचाधामन अयातुल्लाह खुमेनी सहाब, प्रखंड अध्यक्ष बहादुरगंज मुमताज सहाब, जिला सचिन नवेद अंजुम साहब, नगर अध्यक्ष पौआखाली हबीबुर रहमान साहब,प्रखंड किशनगंज अध्यक्ष सदर आलम,नगर अध्यक्ष किशनगंज मुनव्वर आलम,डॉक्टर अफसर आलम जिला सचिव,मुजफ्फर आलम,मुश्ताक आलम,रोशन आरा, सुखी टुडू उपस्थित रहे। युवा जिला अध्यक्ष ने बताया कि युवा प्रकोष्ठ के तरफ़ से 300 से अधिक कार्यकर्ता भाग लेने की संभावना है। जदयू प्रखंड अध्यक्ष किशनगंज मो सूफियान की अध्यक्षता में जदयू किशनगंज प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें किशनगंज प्रखंड से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने पर विचार विमर्श किया गया।

जेडीयू युवा कार्य समिति की बैठक आयोजित,कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह को लेकर हुई चर्चा

× How can I help you?