एसएसबी ए कंपनी माफीटोला टीम के जवानों ने बी कंपनी कंचनवाड़ी टीम को 40 रनों से किया पराजित

SHARE:

टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ हाई स्कूल क्रिकेट परिसर में शनिवार को एसएसबी ए कम्पनी माफ़ीटोला एवं एसएसबी बी कम्पनी कंचनबाड़ी टीम के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। यह मैच 15 – 15 ओवर का खेला गया। टॉस एसएसबी बी कम्पनी कंचनबाड़ी की टीम ने जीता पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएसबी 12 वीं बटालियन माफीटोला ए कंपनी के जवानों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 124 रन बनाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएसबी बी कंपनी कंचनवाड़ी टीम के जवानों ने 14 .3 ओवर खेलते हुए 84 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मैच को ए कंपनी माफी टोला की टीम ने 40 रनों से जीत लिया है। ए कंपनी माफी टोला के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सतवीर सिंह ने पांच छक्का एवं दो चौके की मदद से 27 बॉल में 41 रन की धुआंधार बल्लेबाजी की। रविंद्र कुमार यादव ने तीन ओवर गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर चार विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी। उप कमांडेंट चौवा अंगोमच्छा एवं सहायक कमांडेंट जगदेव सिंह के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रविंद्र कुमार यादव को दिया गया।

इस मैच में अंपायरिंग की भूमिका में शंकर भारती एवं मुन्ना किंग एवं कंमेंट्री की भूमिका कपिल कुमार निभा रहे थे। स्कोरर की भूमिका में विकास कुमार थे। इस मैच के उद्घाटन में थानाध्यक्ष धनजी कुमार एवं सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार व एसएसबी के अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया था।

सबसे ज्यादा पड़ गई