बॉर्डर पर एसएसबी व नेपाल पुलिस ने किया संयुक्त पेट्रोलिंग

SHARE:

टेढ़ागाछ/किशनगंज /प्रतिनिधि

भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में लगे एसएसबी 12 वीं वाहिनी खनियाबाद सीमा चौकी के जवानों सहित नेपाल आमर्स फोर्स सहित नेपाल प्रहरी पुलिस ने शनिवार को बोर्डर नो मेन्स लेंड के क्षेत्रों में संयुक्त रुप से पेट्रोलिंग डयूटी करते हुए लोगों को सुरक्षा का संदेश दिया।

जवान हर एक दुख मुसीबत में आम लोगों के साथ हैं। एसएसबी के प्रभारी उपनिरीक्षक मोहिन्दर पाल ने कहा कि बॉर्डर पिलर संख्या 149 से 150 तक संयुक्त गश्ती अभियान चलाया गया। 26 जनवरी को लेकर बोर्डर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। असामाजिक तत्वों पर एसएसबी व नेपाल पुलिस की सतर्कता बनी रहेगी। इस पेट्रोलिंग पार्टी में एसएसबी के दर्जनों जवान व नेपाल प्रहरी सहित अन्य जवान शामिल थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई