किशनगंज /प्रतिनिधि
केक आर्डर के नाम पर साइबर ठग ने रूईधासा निवासी महिला को 2 लाख 885 रुपये का चुना लगा दिया। मामले की शिकायत पीड़ित महिला रानी मिश्रा द्वारा साइबर थाने में गई है।शिकायत मिलने के बाद साइबर थाने में साइबर ठगी की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गई है। प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित महिला अपने घर मे ऑनलाइन केक की होम डिलीवरी का कार्य करती है। 31 दिसम्बर को पीड़िता को एक महिला ने फोन कर केक की होम डिलीवरी के बारे में जानकारी ली और केक का आर्डर दिया।
इसके बाद फिर से व्हाट्सएप पर केक के डिजाइन की मांग की गई।डिजाइन भी व्हाट्सएप में भेज दिया गया।थोड़ी देर बाद एक पुरूष ने पीड़िता के मोबाइल पर फोन कर केक की होम डिलीवरी लेने की बात कही और कहा कि केक के पेमेंट के लिए कि यूपीआई से पहले 1 रुपये भेजिए।1 रुपये भेजने के बाद फोन करने वाले ने फिर 2400 रुपये मांगा और कहा कि 2400 गूगल पे में भेजें हम आपको अकाउंट में ये रुपये दे देंगे।
मना करने के बाद ठग ने अपने को सेना का मेजर बताया।फोन पर पीड़िता को यहां तक कहा गया की आप लोग सेना की बातों पर भी विश्वास नहीं करते हैं।इसके बाद पीड़िता ने 2400 रुपये भेज दिये।कुछ देर बाद पीड़िता को पता चला की उनके, उनके पति व उनके देवरानी के खाते से 2 लाख 885 रुपये की ठगी कर ली गई है।महिला को ठगी का पता चलते ही महिला के होश उड़ गयें।प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद साइबर थाना की पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है।