सांसद की उदासीनता के कारण प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना का कार्य ठप ,संवेदक और मजदूर हुए बेरोजगार -गोप

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने सांसद डॉ जावेद आजाद पर गंभीर आरोप लगाया है ।उन्होंने कहा की
सांसद डॉ जावेद आजाद की उदासीनता के कारण जिले में बीते दो सालो से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का कार्य ठप पड़ा हुआ है और 500 करोड़ से भी अधिक की राशि स्वीकृति के बावजूद कागजी कारवाई में अटका पड़ा हुआ है।

श्री गोप ने कहा की किशनगंज की आम जनता आज भी पहुंच पथ से दूर है 2 वर्षों से प्रधानमंत्री सड़क योजना की स्वीकृत योजनाओं का प्रकालन, संविदा जैसे कागजी कार्यवाही में ही अटका पड़ा है विगत तीन माह से कई निविदा भी प्रकाशित हुआ परंतु प्रशासनिक उदासीनता और अधीक्षण अभियंता तथा कार्यपालक अभियंता के बीच सामंजस्य नहीं स्थापित होने की वजह से सभी निविदाएं नही की गई ।

जिसकी वजह से किशनगंज जिले के सैकड़ो संवेदक बेरोजगार एवं उनसे जुड़े हुए सुपरवाइजर मजदूर जैसे हजारों लोग बेबस दिखाई प्रतीत होने लगे हैं ।तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में भी पुल पुलिया के समय पर निर्माण न होने से फिर से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र तथा बॉर्डर एरिया से जुड़े लोग आने वाले बरसात के समय में बेघर होने वाले हैं ।उन्होंने कहा की केंद्रीय योजनाओं को जन-जन तक न पहुंचने देने की नीति पर स्थानीय सांसद और विधायक प्रशासन पदाधिकारी के तालमेल से लोगों को दूर रखे हैं। जिसकी पूरी जानकारी पीएमओ एवं केंद्रीय मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग को जल्द ही उचित माध्यम से संज्ञान में दिया जाएगा ।

सांसद की उदासीनता के कारण प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना का कार्य ठप ,संवेदक और मजदूर हुए बेरोजगार -गोप